Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Devendra Fadnavis ne talkal Lage mein Uddhav Se Kaha Main banunga pure five Saal chief minister - Sabguru News
होम India देवेंद्र फडणवीस ने तल्ख लहजे में उद्धव से कहा, ‘मैं बनूंगा पूरे पांच साल मुख्यमंत्री’

देवेंद्र फडणवीस ने तल्ख लहजे में उद्धव से कहा, ‘मैं बनूंगा पूरे पांच साल मुख्यमंत्री’

0
देवेंद्र फडणवीस ने तल्ख लहजे में उद्धव से कहा, ‘मैं बनूंगा पूरे पांच साल मुख्यमंत्री’

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के 24 अक्टूबर को आए नतीजों के बाद शिवसेना लगातार भाजपा पर दबाव बनाए जा रही थी। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भाजपा पर लगातार हमले कर रहे हैं। शिवसेना भाजपा के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाने में सहमत तो है लेकिन उद्धव पिछले कुछ दिनों से 50-50 फार्मूले के आधार पर भाजपा के साथ सरकार चलाना चाहते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि शिवसेना का जाे यह फार्मूला है, वाे यह है कि ढाई साल हमारा मुख्यमंत्री रहेगा ढाई साल भाजपा का रहेगा।

अभी तक भाजपा केंद्रीय आलाकमान और राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उद्धव ठाकरे की बयानबाजी बर्दाश्त करते आ रहे थे। लेकिन अब महराष्ट्र में शिवसेना के दबाव के आगे बीजेपी झुकने के मूड में नहीं है। नई सरकार के गठन को लेकर बीजेपी ने आज शिवसेना से दो टूक कहा है कि कुछ भी कह लें अगली सरकार बीजेपी के नेतृत्व में ही बनेगी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने शिवसेना से कभी भी ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री पद के लिए वादा नहीं किया। फडणवीस ने आज काफी तल्ख लहजे में कहा कि मैं पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री रहूंगा।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ने 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम के दिन दावा किया था कि लोकसभा चुनाव से पहले उनकी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक में शाह ने वादा किया था कि विधानसभा में 50-50 के फॉर्मूले को लागू करेंगे। शिवसेना का कहना है कि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को बीजेपी पहले ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनाए और फिर ढाई साल के लिए फडणवीस मुख्यमंत्री बनें। लेकिन फडणवीस इस पर सहमत नहीं है।

शिवसेना के संजय राउत के जवाब में भाजपा ने किया पलटवार

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने आज सुबह महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा पर जबरदस्त किए। संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा ही ‘सत्य की राजनीति’ की है और वह सत्ता की भूखी नहीं है। राउत ने कहा उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं लेकिन हम उन विकल्पों को स्वीकार करने का पाप नहीं करना चाहते शिवसेना ने सत्य की राजनीति की है और पार्टी सत्ता के लिए भूखी नहीं है। भाजपा-शिवसेना के बीच गठबंधन होने के बावजूद महाराष्ट्र में सरकार बनाने में विलंब होने के बारे में पूछने पर राउत ने कहा महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हों।

उनका इशारा हरियाणा के उप मुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला की ओर था। राउत ने सोमवार को कहा था कि उनकी पार्टी को महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाने के वास्ते विकल्प खोजने के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए। संजय रावत के इस बयान के बाद देवेंद्र फडणवीस काफी आक्रामक अंदाज में शिवसेना और उद्धव ठाकरे को यह जवाब दिया है कि मैं पूरे 5 साल मुख्यमंत्री बनूंगा। यहां हम आपको बताना चाहेंगे कि कल यानी बुधवार को महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उद्धव ठाकरे की मुंबई में मुलाकात होनी है।

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में ये है सीटों का आंकड़ा

21 अक्टूबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की संख्या 2014 की तुलना में घट गई। जिसके बाद शिवसेना सत्ता में बराबर की भागीदारी पर जोर दे रही है। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं। शरद पवार नीत एनसीपी ने 54 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस के हिस्से 44 सीट आई हैं। शरद पवार भी इस बार राज्य में सरकार गठन को लेकर सक्रिय हैं। लेकिन अभी तक उन्होंने पूरी तरह पत्ते नहीं खोले हैं कि वह भाजपा को या शिवसेना को अपना समर्थन देंगे।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार