मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को राकांपा प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक द्वारा उनके और उनकी पत्नी के पर लगाए गए ड्रग तस्कर से संबंध के आरोपों का खंडन किया।
फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि दिवाली के बाद वह मलिक का संबंध अंडरवर्ल्ड के साथ होने का पर्दाफाश करेंगे और मीडिया सहित राकांपा प्रमुख शरद पवार को सबूत भेजेंगे।
यहां मीडिया को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि तस्वीरें चार साल पुरानी हैं, जब रीवर एंथेम गाने की शूटिंग चल रही थी। उस दौरान क्रिएटिव टीम ने उनके और उनकी पत्नी के साथ कई तस्वीरें खींची थी।
मलिक ने इससे पहले फडणवीस और उनकी पत्नी के साथ जयदीप राणा के साथ तस्वीरें साझा की थीं। राकांपा नेता ने नीरज गुंडे का भी नाम लिया जो फडणवीस से संबंध रखते हैं और अधिकतर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कार्यालय में देखे गए हैं।
फडणवीस ने नीरज के बारे में बताते हुए कहा कि मलिक को इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नीरज गुंडे पर कोई भी आपराधिक मामले नहीं हैं।
उद्धव ठाकरे की फडणवीस को चुनौती
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की दिवाली के बाद राजनीतिक बम विस्फोट करने संबंधी संकेत पर टिप्पणी करते हुए उनसे प्रतीक्षा न करने का आग्रह किया, बल्कि अभी करने की चुनौती दी।
ठाकरे ने अपने सरकारी आवास में संवाददाताओं से कहा कि राजनीति में बम विस्फोट की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है। दिवाली के बाद क्यों, अभी करें। उन्होंने कहा कि जब मैंने मुख्यमंत्री कार्यालय में पदभार संभाला तो मुझे ‘वॉर रूम’ नाम का एक केबिन मिला।
मुझे आश्चर्य हुआ कि हमें किसके साथ युद्ध करना है। इसलिए मैंने इसका नाम बदलकर ‘संकल्प कक्ष’ रख दिया। हमें राज्य और उसके विकास के लिए कुछ अच्छा करने की शपथ ली है।
नवाब मलिक ने फडणवीस पर लगाया ड्रग तस्कर से संबंध होने का आरोप