अजमेर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राजस्थान में अजमेर के पुष्कर स्थित जगतपिता ब्रह्माजी के दर पर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनाने के लिए अर्जी लगाई है।
फडणवीस आज परिवर्तन संकल्प यात्रा के सिलसिले में अजमेर जिले में रहे, वे पहले पुष्कर, फिर केकड़ी के सरवाड़ गए और शाम को अजमेर में जनसभा में मुख्यवक्ता के रूप में संबोधित किया।
फडणवीस के साथ प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी तथा सहप्रभारी विजया राहटकर भी थीं। सभी ने संयुक्त रूप से पुष्कर ब्राह्माजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। बाद में मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि ब्राह्ममाजी के चरणों में भाजपा सरकार के लिए अर्जी लगाई है।
मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दर पर आ चुके हैं। उनके शासन में देश ने चहुंमुखी तरक्की तथा विश्व में नाम रोशन किया है। जनता भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने का कार्य करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मीडिया के सवालों खासकर कैलाश मेघवाल के सवालों पर खामोश रहे और कुछ नहीं बोले। पत्रकारों ने कुरेदा भी लेकिन वे मौन रहे। बाद में सभी ने पवित्र सरोवर की पूजाअर्चना की और फिर केकड़ी के लिए हैलीकॉप्टर से रवाना हो गए। जहां सरवाड़ में अभी दिन में सभा को सम्बोधित करेंगे।