मुम्बई । हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी मुम्बई सिटी एफसी के डिफेंडर देवेंद्र सिंह चोट के करण लीग के पांचवें सीजन से बाहर हो गए हैं। मुम्बई सिटी टीम में देवेंद्र की जगह 27 साल के डिफेंडर जॉयनर लाउरेंको लेंगे।
23 साल के देवेंद्र के घुटने में चोट है और इससे उबरने के लिए उन्हें आॅपरेशन कराना होगा। इसके बाद वह क्लब के साथ रीहेबिलिटेशन में रहेंगे। देवेंद्र ने पिछले सीजन में आईलैंर्ड्स नाम से मशहूर मुम्बई टीम के साथ करार किया था और केरल ब्लास्टर्स के साथ हुए मुकाबले के दौरान उन्होंने आईएसएल में पदार्पण भी किया था। पिछले सीजन में देवेंद्र ने मुम्बई के लिए कुल आठ मैच खेले और अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई। इसके बाद क्लब ने देवेंद्र के साथ करार में दो साल का विस्तार किया।
मुम्बई सिटी ने देवेंद्र के सफल आॅपरेश्न और जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही क्लब ने उम्मीद जताई है कि वह जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने में सफल होंगे। इस बीच मुम्बई सिटी ने 27 साल के डिफेंडर जॉयनर लाउरेंको के साथ करार की घोषणा की है। लाउरेंको इस सीजन की समाप्ति तक क्लब के साथ बने रहेंगे। गोवा के इस फुल बैक खिलाड़ी ने हीरो आईएसएल के लिए 2018-19 सीजन के लिए मुम्बई सिटी में देवेंद्र का स्थान लिया है।
लाउरेंको ने अपना फुटबाल करियर गोवा के क्लब-गोवा वेल्हा के साथ शुरू किया था। वह इसके बाद डेम्पो एफसी के लिए अंडर-15, अंडर-16 और अंडर-19 स्तर पर खेले। लाउरेंको ने 2010 में 19 साल की उम्र में स्पोर्टिंग क्लब डी गोवा के साथ करार किया।
लाउरेंको सात सीजन तक स्पोर्टिंग के लिए खेले। उनके टीम में रहते हुए स्पोर्टिंंग टीम 2013-14 के फेडरेशन कप में उपविजेता रही। स्पोर्टिंग के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए लाउरेंको ने भारतीय टीम में स्थान पक्का किया और 2014 के एशियाई खेलों में अंडर-23 टीम के लिए खेले। वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए दो मैचों में खेले।
स्पोर्टिंग के साथ लम्बे करार के बाद लाउरेंको ने 2017 में आईएसएल की बेंगलुरू एफसी के साथ करार किया। वह एएफसी कप अभियान में क्लब के लिए चार बार खेले। इस दौरान टीम ने आईएसएल में उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया और हीरो सुपर कप खिताब जीता।
हीरो इंडियन सुपर लीग के पांचवें सीजन के अपने तीसरे मुकाबले में मुम्बई सिटी का सामना 19 अक्टूबर को एफसी पुणे सिटी से होगा। यह महाराष्ट्र डर्बी मुम्बई फुटबाल एरेना में खेला जाएगा।