Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
DGP bhupendra singh instructions for 15 august regarding security - Sabguru News
होम Headlines स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर राजस्थान में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर राजस्थान में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त

0
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर राजस्थान में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त
Massive security arrangements in Rajasthan on Independence Day
 Massive security arrangements in Rajasthan on Independence Day
Massive security arrangements in Rajasthan on Independence Day

जयपुर | राजस्थान के महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। 

सिंह ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि जयपुर शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में स्थिति नियंत्रण में है। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस एवं त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गए हैं। 

सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर छोटी घटनाओं के कारण शहर के कुछ क्षेत्रों में माहौल तनावपूर्ण हुआ, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से तनाव दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय शांति समिति सदस्यों और सीएलजी की बैठकें आयोजित करके स्थिति सामान्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अफवाओं पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया। इस मामले में पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शरारती तत्वों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है। 

इस दौरान पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एम.एल. लाठर, अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) बी.एल. सोनी एवं अतिरिक्त महानिदेशक (आसूचना) उमेश मिश्रा भी मौजूद थे।