झुंझुनूं। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्रसिंह यादव ने कहा है कि राज्य में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले अब तक एक लाख से ज्यादा वाहनों को जब्त करके डेढ़ करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
सोमवार को झुंझुनूं के दौरे पर आए यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह नहीं चाहते कि इस वक्त पुलिस सख्ती करें, लेकिन लॉक डाउन और कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में आदेशों की अवहेलना की जाती है तो फिर पुलिस सख्ती करने में भी पीछे नहीं हटेगी।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। जहां कमी है वहां उसे दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की यह लड़ाई सामूहिकता के साथ ही जीती जा सकती है। इसलिए पुलिस के साथ पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य और अन्य वॉलिंटियर्स का साथ लिया जा रहा है।
इससे पहले यादव ने नवलगढ़ कस्बे का जायजा लिया। साथ ही डूंडलोद में बनाए गए क्वारन्टीन सेंटर भी गए। उन्होंने वहां भर्ती लोगों से बातचीत की और किसी प्रकार की कोई समस्या है या नहीं, इसके बारे में पूछा। वहीं कर्फ्यू प्रभावित एरिया में जवानों से भी उनकी समस्याएं जानीं। साथ ही उनकी दिनचर्या के बारे में पूछा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति काफी ठीक है। लोग खुद अच्छा साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का अब काम बढ़ गया है। उसे हर आदमी का ख्याल रखना है।
यादव ने झुंझुनूं शहर का भी दौरा किया। वे सबसे पहले बाकरा रोड गए। जहां पर पिछले दिनों एक पॉजीटिव केस मिला था। उस इलाके में तैनान पुलिसकर्मियों से बातचीत की। साथ ही उनकी समस्याएं भी जानीं। इसके बाद वे गुढ़ा मोड़ आए।
जहां पर उन्होंने जवानों से बातचीत की और कहा कि वे किसी भी प्रकार से हतोत्साहित ना हो। मन लगाकर ड्यूटी करें, पूरी पुलिस और आमलोग उनके साथ है। इसके बाद वे गुढ़ागौडज़ी जाते वक्त इसी रोड पर बनाए गए एक नाके पर भी रूके। जहां पर भी उन्होंने कांस्टेबलों से बातचीत की। इस मौके पर उनके साथ आईजी एस. सेंगाथिर, एसपी जेसी शर्मा आदि मौजूद थे।