जयपुर । राजस्थान में पंचायत राज राज्य मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ विवादास्पद बयान देकर धर्म के नाम पर वोट मांगने पर मामला दर्ज किया गया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 26 अक्टूबर को रावत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नव शक्ति सम्मेलन में विवादास्पद बयान देते हुए धर्म के नाम पर वोट मांगे थे।
इसके बाद बांसवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर श्री रावत को नोटिस दिया था लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिये।