रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के मंत्रियों की संख्या बढ़ाने के बारे में प्रधानमंत्री के पत्र लिखने के बयान पर सवाल उठाने के लिए भाजपा की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि असंवैधानिक ढ़ग से संसदीय सचिव बनाने वाली भाजपा को सीख देने से बाज आना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने संविधान के विपरीत जाकर संसदीय सचिवो की नियुक्तियां की थी और सरकारी खजाने से करोड़ो रूपये का बंदरबाट किया था।संविधान से परे जाकर रेवड़ी बांटने की तरह संसदीय सचिव का पद बांटने वाले अब संविधान की दुहाई दे रहे है। कांग्रेस तो संविधान के दायरे में रहकर मंत्रियो की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रही है।इसलिये ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मंत्रिमंडल की संख्या में इजाफे की अनुमति की मांग की है। प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग करना अनुचित कैसे है भाजपा बताये ?
उन्होने मुख्यमंत्री बघेल से भाजपा शासन काल के दौरान संविधान के विपरीत बनाए गए संसदीय सचिवो के ऊपर खर्च हुई सरकारी खजाने की वसूली किए जाने और वसूली गई रकम को अस्पतालों में व्यवस्था सुधारने खर्च किए जाने की मांग की है।