नयी दिल्ली । देश भर में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 1275 खातों में धोखाधड़ी के मामले सामने आये हैं जिनमें से असम में सबसे अधिक 255 और उत्तर प्रदेश में 252 मामलों का पता चला है।
वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को राज्यसभा में लिखित प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के शुरू होने के बाद से अब तक 13.37 करोड़ रूपये के रिण प्रदान किये गये हैं।
शुक्ल ने बताया कि मुद्रा योजना के जिन खातों में धोखाधड़ी सामने आयी है उनमें से सबसे अधिक 255 असम में , 252 उत्तर प्रदेश में और 224 केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ में हैं। पश्चिम बंगाल में 171, गुजरात में 96 , राजस्थान में 72 , तमिलनाडु में 46, आन्ध्र प्रदेश में 29, हरियाणा में 27 , महाराष्ट्र में 25 , दिल्ली में 22, कर्नाटक में 22 और ओडिशा में 17 मुद्रा योजना खातों में धोखाधडी का पता चला है।