जयपुर। कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान अमृत का कलश लेकर देवताओं के वैद्य धनवंतरि प्रकट हुए थे। स्वास्थ्य रक्षा और आरोग्य के लिए इस दिन धनवंतरि देव की उपासना की जाती है। धनतेरस को कुबेर का दिन भी माना जाता है।
इस दिन लोग सोना-चांदी, बर्तन, मूल्यवान धातुओं का क्रय करते हैं। उन्हीं मूल्यवान धातुओं के साथ दीपावली की मुख्य पूजा की जाती है। आज पूरे देश भर में लोग मूल्यवान धातुओं को खरीदने में लगे हुए है। तो चलिए जानें इसका शुभ मुहूर्त-
धनतेरस पर पूजा और खरीदारी का मुहूर्त
* दोपहर 12.00 से 01.30 के बीच में खरीदें
* रात्रि 09.00 से 10.30 के बीच खरीदें
इस समय न करें खरीदारी
– प्रातः 10.30 से 12.00 के बीच पूजन और खरीदारी करने से बचें –
धनतेरस पर इन बातों रखे खास ध्यान
सफाई का काम धनतेरस के दिन हो सके तो न करें।
(हमारी तरफ से आप सभी को धनतेरस और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। )