अजमेर। राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर रविवार के दिन धनतेरस होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने चक्की वाले बाबा के मुख्य मन्दिर पर बाबा भैरव के साथ राजा-रानी कल्पवृक्ष के जोड़े तथा मां कालिका व सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की।
महाराज ने दीपावली के पावन पर्व पर देश-प्रदेश के श्रद्धालुओं को धनतेरस, छोटी दीपावली, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चैरीटेबल ट्रस्ट के द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर राजगढ़ भैरव धाम को विभिन्न प्रकार की रोशनियों व हजारों जगमगाते दीयों से दुल्हन की तरह सजाया गया।
भैरव भक्त मण्डल की ओर से दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में ढोल नगाडों के साथ बाबा भैरव व मां कालिका के झण्डे चढ़ाए व धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज का मालाएं व साफा पहनाकर व शॉल ओढाकर स्वागत सत्कार किया गया। बड़ी संख्या मे पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव, मां कालिका व सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा करते हुए चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद लेकर विशेष चमत्कारी चिमटी प्राप्त की।