उदयपुर। राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के धरियावद से भारतीय जनता पार्टी विधायक गौतमलाल मीणा का कोरोना के कारण आज यहां निधन हो गया।
मीणा को कोरोना की चपेट में आने के बाद गत 16 मई को उदयपुर के महाराणा भूपाल सार्वजनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर अंतिम सांस ली।
आर एन टी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ लाखन पोसवाल ने बताया कि मीणा को पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद एमबी अस्पताल की सुपर स्पेशलिटी विंग में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था।
मंगलवार रात मीणा की तबीयत में सुधार हुआ था। लेकिन बुधवार सुबह उनकी दिल की धड़कन अनियंत्रित हो गई। इसके बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
गहलोत, वसुंधरा, पूनियां सहित कई नेताओं ने जताया गहरा दुःख
राजस्थान के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेताओं ने धरियावद विधायक गौतमलाल मीणा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
गहलोत ने दुख जताते हुए कहा कि गौतमलाल मीणा के कोरोना संक्रमण से असामयिक निधन की जानकारी बेहद दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों, मीणा के समर्थकों तथा मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
राजे ने कहा कि मीणा का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने तीन बार विधायक के रूप में अपने क्षेत्र एवं समाज की निःस्वार्थ भाव से सेवा की तथा लोगों में अपनी ईमानदार छवि के रूप में पहचान बनाई थी। उन्होंने कहा कि गौतमलाल जी के रूप में भाजपा परिवार ने मानो एक अनमोल रत्न को खो दिया है।
अपनी जनता के लिए जी-तोड़ मेहनत करना और विकास कार्यों को रूकने न देने का उनका तरीका हमारी स्मृतियों में सदैव बना रहेगा। दुःख की इस घड़ी में भाजपा परिवार शोक-संतप्त परिजनों के साथ खड़ा है।
पूनियां ने कहा कि प्रतापगढ़ के धरियावद से भाजपा विधायक एवं हमारे साथी गौतमलाल मीणा के निधन से गहरा दुःख पहुँचा। उनका निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह दुख सहन करने का हौसला प्रदान करें।
कटारिया ने मीणा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को चीर शांति एवं परिवार जनों को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की। डोटासरा ने कहा कि भाजपा विधायक गौतमलाल मीणा के देहांत का दुखद समाचार मिला। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने एवं उनके परिवारजनों को यह आघात सहने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी मीणा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हंसमुख, मिलनसार एवं जनसेवा में सदैव तत्पर रहने वाले गौतम लाल का निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। भाजपा के अभिन्न अंग के रूप में उन्होंने पार्टी की विचारधारा को मजबूती प्रदान करने में बहुमूल्य योगदान दिया और जीवन पर्यन्त अपने क्षेत्र के विकास के लिए संघर्षरत रहे।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में मेरे साथी मीणा के निधन का दुःखद समाचार सुनकर मन व्यथित एवं दुःखी है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल तथा अन्य कई नेताओं ने भी मीणा के निधन पर दुख जताया है।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज