अजमेर। धर्म प्रभावना समिति की ओर से मंगलवार को आंतेड छतरी योजना में लहरिया उत्सव के तहत अनेक सांस्कृतिक आयोजन किए गए। लहरिया उत्सव में बडी संख्या में महिलाओं ने पारंपरिक पोषाक पहनकर शिरकत की।
लहरिया गीतों, संगीत और नृत्य से से भरपूर इस आयोजन में लघु एकांकी ने मन मोह लिया। हाउजी, लक्की ड्रा खेल का लुत्फ उठाया। शाम छह बजे तक चले आयोजन का सहभोज के साथ समापन हुआ।
अनुभा बाकलीवाल मुख्य अतिथि, अलका बोहरा विशिष्ट अतिथि रहीं, इंदू पाटनी पुरस्कारकर्ता, अलका भाटी ने जज की भूमिका निभाई तथा सुधा सोनी ने दीप प्रज्वलन किया।
इस मौके पर रूप श्री, बीना टोंग्या, सरस्वती पाटनी, निर्मला पांड्या, कविता सेठी का आयोजक के रूप में योगदान रहा।आशा पाटनी, सीमा पांड्या, रूबी जैन समेत करीब 200 महिलाओं ने लहरिया उत्सव में भाग् लिया।