Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
dharma sabha in ayodhya-अयोध्या में धर्मसभा, किन्नर तथा मुस्लिम रामभक्त भी शामिल - Sabguru News
होम UP Ayodhya अयोध्या में धर्मसभा, किन्नर तथा मुस्लिम रामभक्त भी शामिल

अयोध्या में धर्मसभा, किन्नर तथा मुस्लिम रामभक्त भी शामिल

0
अयोध्या में धर्मसभा, किन्नर तथा मुस्लिम रामभक्त भी शामिल

अयोध्या। विश्व हिन्दू परिषद की ओर से रविवार को यहां आयोजित धर्मसभा में किन्नर तथा मुस्लिम रामभक्त भी शामिल हुए और अयोध्या नगरी जय श्रीराम के नारों से राम मय हो गई। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित बड़ा भक्तमाल की बगिया में विशाल धर्मसभा शुरू हुई जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अयोध्या के चारों तरफ बैरीकेटिंग लगा कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। छोटे एवं बड़े वाहनों को अयोध्या में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सभी रामभक्त पैदल चलकर धर्मसभा की तरफ जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रामभक्तों काे भी पुलिस तलाशी लेने के उपरान्त ही प्रवेश दिया जा रहा है।

प्रदेश के 48 जिलों से रामभक्त अयोध्या पहुंच चुके हैं। इन रामभक्तों के ऊपर मुस्लिम समुदाय के बबलू खान, नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास, रामवल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास, शशिकान्त दास समेत कई साधु-संतों द्वारा फूलों की वर्षा की गई।

रामभक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने धर्मसभा के आयोजनों में आने वाले वाहनों के लिए दस जगह पार्किंग की व्यवस्था की है। लखनऊ, बाराबंकी, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर एवं आजमगढ़, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर एवं श्रावस्ती, गोरखपुर से आने वाले वाहनों के लिए महर्षि विद्यापीठ और वहां पर खाली मैदान, रामसेवकपुरम्, रघुवर रेस्टोरेंट के पास, अयोध्या मेयर का खाली पार्क, विवेक सृष्टि पार्किंग, रामकथा पार्क के सामने, बिजली घर, साकेत हाईवे पुल के पश्चिम तरफ, साकेत हाईवे पुल के पूर्वी तरफ, साकेत पेट्रोल पम्प के पीछे खाली मैदान के लिये पार्किंग बनाया गया है। धर्मसभा में दूरदराज से संत-धर्माचार्य मंच में मौजूद रहे।

इस अवसर पर लक्ष्मण किला के महन्त मैथिली रमण शरण, पुजारी सत्येन्द्र दास, गुरू सदन के महन्त सियाकिशोर शरण, श्रीरामवल्भकुंज के अधिकारी राजकुमार दास, महन्त नारायणाचारी, म. सीताराम त्यागी, म. रामप्रकाश दास, स्वामी छविराम दास, म. जयराम दास, स्वामी दिलीप दास त्यागी, म. बृजमोहन दास, म. रामानन्द दास, म. अवध किशोर शरण, महन्त रामलोचन शरण, म. अंजनी शरण, म. अर्जुन दास, म. केशवदास, म. परशुराम दास, जगद्गुरू राम दिनेशाचार्य, भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ जायसवाल आदि मौजूद हैं और अभी और संत-धर्माचार्यों के आने की संभावना है।

इस धर्मसभा में किन्नर समाज के कई लोग भी पहुंच कर मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के राम भक्त भी धर्म सभा में पहुंचे।

विहिप ने दावा किया है कि इस धर्मसभा में अब तक करीब एक लाख रामभक्त प्रदेश के विभिन्न जिलों से आ चुके हैं और रामभक्तों का आना अभी भी जारी है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग दो लाख रामभक्त सभा में पहुंचेंगे।