अजमेर। राजस्थान के अजमेर में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में ठेका सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का आगाज किया।
भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले कार्मिकों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि वह सफाई कर्मचारियों को दो माह का वेतन नहीं दे रहा साथ ही 18 माह का पीएफ भी नहीं दिया गया है।
कार्मिकों ने इंदौर मूल के ठेकेदार कुलदीप मिश्रा पर कार्मिकों को तनख्वाह एवं पीएफ नहीं देने तथा ठेका अवधि 31 जनवरी तक समाप्त होने की बात कहते हुए अस्पताल प्रबंधन से भुगतान कराए जाने की मांग की है। कार्मिकों ने बताया कि पीएफ का पैसा कम से कम पांच लाख रुपये है तथा दिसंबर एवं जनवरी माह का भुगतान बाकी है।
जेएलएन अस्पताल ठेका सफाई कर्मचारियों ने अपने बकाया पैसे के प्रति चिंता जाहिर करते हुए ठेकेदार व अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आज से शुरू हुआ धरना भुगतान नहीं किए जाने तक जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि यह धरना प्रदर्शन ऐसे समय किया जा रहा है कि जब कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर चरम पर है और अजमेर में ख्वाजा साहब का सालाना उर्स शुरू होने जा रहा है।