अजमेर। राजस्थान आयुर्वेद संयुक्त संघर्ष नर्सेज एसोसिएशन की ओर से अजमेर स्थित राज्य आयुर्वेद निदेशालय के बाहर सोमवार को सद्बुद्धि यज्ञ एवं धरना प्रदर्शन किया।
एसोसिएशन की ओर से पिछले सात दिनों से निदेशालय के बाहर धरना चल रहा है। एसोसिएशन की मांग है कि आयुष नर्सेज नियमित 400 पदों की अंतरिम वरियता सूची सरकार शीघ्र जारी करें। इस वरीयता सूची की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन चलाया जा रहा है।
एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष धनुषराम मीणा के अनुसार सभी बेरोजगार नर्सेज सामूहिक सद्बुद्धि यज्ञ में शामिल हुए और धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से मांग की कि वे समस्या का शीघ्र निदान करें।
एसोसिएशन की ओर से आयुर्वेद निदेशक सीमा शर्मा को ज्ञापन भी दिया गया। एसोसिएशन ने मांग नहीं मानने की स्थिति में अगली रणनीति के तहत आंदोलन तेज करते हुए निदेशालय का घेराव करने की चेतावनी दी है।