धारवाड़। कर्नाटक के धारवाड़ में मंगलवार को एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई जिसके मलबे से अब तक 10 लोगों को निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने घटना पर दुख जताते हुए मुख्य सचिव को विशेज्ञयाें को विमान के जरिये घटनास्थल पर पहुंचाने और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। यह घटना धारवाड़ के कुमारेश्वर नगर में हुई है।
अग्निशमन दल की इकाइयां और विशेज्ञय नजदीक बेलागवी, हावेरी, गडाग और अन्य जिलों से घटनास्थल के लिए रवाना कर दिए गए हैं। अभी तक इस हादसे में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। मलबे में श्रमिकों समेत 50 लोगों के दबे होने की आशंका है।
मलबा हटाने के लिए पांच जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। मलबे से निकाले जाने पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 20 एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं। उपायुक्त दीपा चोलान राहत कार्यों पर निगरानी के लिए घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए हैं।