Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
डीएचएफएल एनसीडी इश्यू 22 मई, 2018 को खुल रहा है
होम Business डीएचएफएल एनसीडी इश्यू 22 मई, 2018 को खुल रहा है

डीएचएफएल एनसीडी इश्यू 22 मई, 2018 को खुल रहा है

0
डीएचएफएल एनसीडी इश्यू 22 मई, 2018 को खुल रहा है

 

मुंबई | दीवान हाउसिंग फाइनेंस काॅर्पोरेशनल लिमिटेड (‘‘डीएचएफएल’’ या ‘‘कंपनी’’), नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ पंजीकृत निजी क्षेत्र की भारत की एक प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, 3,000 करोड़ रु. (‘‘बेस इश्यू साईज’’) की राशि के लिए 1,000 रु. अंकित मूल्य के 12 करोड़ प्रत्याभूत रिडीमेबल नाॅन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (‘‘एनसीडी’’) तक के पब्लिक इश्यू को 22 मई, 2018 को खोलने का प्रस्ताव देती है, जिसके साथ कुल 12,000 करोड़ रु. तक (‘‘ट्रैंचे 1 इश्यू सीमा’’)(‘‘ट्रैंचे 1 इश्यू’’) 9000 करोड़ रु. तक के ओवरसब्सक्रिप्शन को रिटेन करने का विकल्प है और इसे 14 मई, 2018 के ट्रैंचे 1 प्राॅस्पेक्टस के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें इस ट्रैंचे 1 इश्यू के नियम व शर्तें हैं (‘‘ट्रैंचे 1 प्राॅस्पेक्टस’’), जिसे कंपनियों के रजिस्ट्रार, महाराष्ट्र, मुंबई (‘‘आरओसी’’), स्टाॅक एक्सचेंज और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (‘‘सेबी’’) के यहां दाखिल 14 मई, 2018 के शेल्फ प्राॅस्पेक्ट (‘‘शेल्फ प्राॅस्पेक्टस’’) के साथ पढ़ा जाना चाहिए। यह प्राॅस्पेक्टस, शेल्फ प्राॅस्पेक्टस एवं इस ट्रैंचे 1 प्राॅस्पेक्टस से मिलकर बना है।

* 9.10 प्रतिशत प्रति वर्ष तक की आकर्षक ब्याज दर के साथ 3,5,7,10 वर्षों की अवधि
* सीरीज 2, सीरीज 3, सीरीज 4 और सीरीज 6 एनसीडी में निवेश करने वाले श्रेणी 3 और श्रेणी 4 के निवेशकों के लिए 1.00 प्रतिशत का आकर्षक अतिरिक्त वन-टाईम इंसेंटिव, जो परिपक्वता पर देय है
* वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरंभिक सब्सक्रिप्शन राशि पर 0.10 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज
* फ्लोटिंग ब्याज दर एनसीडी की ओवरनाईट माइबोर में बेंचमार्किंग

* ट्रिपल ए रेटिंगः केयर द्वारा श्ब्।त्म् ।।।श् (ट्रिपल ए; संभावनाः स्थिर); ब्रिकवर्क द्वारा ठॅत् ।।।य संभावनाः स्थिर
* सभी सीरीज में न्यूनतम आवेदन आकार सामूहिक रूप से 10,000 रु.
* पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर आवंटन
* निवेशकों के लिए डिमैटेरियलाइज्ड या फिजिकल रूप में एनसीडी के लिए आवेदन करने का विकल्प
* डिमैट फाॅर्म में एनसीडी के लिए कोई टीडीएस लागू नहीं
* एनसीडी बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने के लिए प्रस्तावित