नई दिल्ली। कथित तौर पर 34000 करोड़ रुपए के डीएचएफएल घोटाले की जांच कर रही सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शनिवार को पुणे में बिल्डर अविनाश भोसले के परिसर से अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर को जब्त किया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (वधावन परिवार के स्वामित्व वाली एक कंपनी) की कथित तौर पर वरवा एविएशन (एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स) में हिस्सेदारी है, जिसके पास एडब्ल्यू109एसपी ग्रैंड न्यू हेलीकॉप्टर (अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर) है, जिसे कथित तौर पर 2011 में खरीदा गया था।
सीबीआई ने बताया कि आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स प्रा. लिमिटेड 2017 में व्यक्तियों के संघ में शामिल हुआ और उक्त हेलीकॉप्टर के लागत मूल्य और रखरखाव में योगदान दिया। अविनाश भोसले के स्वामित्व वाली कंपनी एबीआईएल इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड कथित तौर पर उक्त हेलीकॉप्टर में हिस्सेदारी रखती है।
सीबीआई की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कथित तौर पर यह माना गया था कि एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स में हिस्सेदारी के भुगतान के लिए इस्तेमाल की जाने वाली धनराशि विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत ऋण निधि से प्राप्त की गई थी। इसलिए सीबीआई ने शनिवार को पुणे में बनेर रोड स्थित भोसले के परिसर के एक हैंगर में खड़े हेलीकॉप्टर को जब्त कर लिया। सीबीआई ने कहा कि आगे की जांच जारी है।