नयी दिल्ली । लॉजिस्टिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएचएल स्मार्टट्रकिंग ने वर्ष 2028 तक अपने ड्राइवरों की संख्या बढ़ाकर 25 हजार करने की योजना बनायी है।
कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि अभी उनके पास 1500 ड्राइवर है और अर्थव्यवस्था में तेजी के साथ ही कारोबार में वृद्धि के मद्देनजर ट्रक परिवहन की मांग बढ़ रही है। इसे देखते हुये उसने वर्ष 2028 तक ड्राइवरों की संख्या बढ़ाकर 25 हजार करने की योजना बनायी है। हर वर्ष ड्राइवरों की संख्या में बढोतरी की जायेगी।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नीरज बंसल ने बताया कि किसी भी लॉजिस्टिक कंपनी के लिये ड्राइवर सबसे मज़बूत कड़ी होते हैं और वे पूरे देश में सामानों की सुगम डिलीवरी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा ज़मीनी परिस्थितियों के बारे में भी रियल टाइम जानकारी देते हैं। पारंपरिक तौर पर भारतीय ट्रक ड्राइवरों के सामने कई तरह की मुश्किलें रही हैं और उनकी कंपनी की प्राथमिकता ड्राइवरों के काम करने के माहौल को सुधारना है।
उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ड्राइवरों पर केंद्रित ऐसी संस्कृति विकसित करने पर काम कर रही है जिससे ड्राइवरों का जीवन और काम करने का माहौल बेहतर बन सके। उन्होंने कहा कि रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के अतिरिक्त कंपनी अपने ड्राइवरों को सरकारी योजनाओं के बारे में भी शिक्षित करती है जिससे वे उनका लाभ उठा सकें।