धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के राजघाट गांव में रविवार को चंबल नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी नानी के घर राजघाट आए हुए तीनों बच्चे सुबह नदी में नहाने गए थे लेकिन जब दोपहर तक वे घर नहीं लौटे तो घर वाले उनकी तलाश करते हुए नदी पर पहुंचे। किनारे पर तीनों बच्चों के कपड़े पड़े हुए देखकर परिजनों ने बच्चों के नदी में डूबने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी।
हादसे की जानकारी के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दोपहर बाद बरपुरा निवासी खेमचंद के तीनों बेटे रोहित (10), चिराग (8) और कान्हा (6) के शवों को चंबल से बाहर निकाला। एक ही परिवार के तीन भाइयों के चंबल में डूब जाने के इस ह्रदयविदारक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर छाई हुई है और घरों में चूल्हे तक नहीं जले हैं।