अजमेर। अजमेर में दिगंबर जैन समाज का एक वर्ग आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष तीज के अवसर पर ‘रोट तीज’ का त्योहार मनाया।
दिगंबर जैन परिवारों मे सुबह से ही रोट बनाने की तैयारियों के साथ पहली थाली श्रीजी भगवान के चरणों में जैन जिनालयों में पहुंचकर अर्पित की गई। साल में एकबार रोट का आनंद तुरई की सब्जी, दही, खीर, बूरा और नींबू मिर्ची के छुन्दे के साथ लिया जा रहा है।
जैन परिवार जैनेतर समाज को रोट खिलाकर पुण्यअर्जन कर रहे है। जैन धर्म की मान्यता के अनुसार इसे त्रिलोक तीज व्रत भी कहा जाता है और त्रिकाल चौबीसी की पूजा की जाती है।
रोट तीज के बाद पंचमी यानि शुक्रवार से दिगंबर जैन समाज के पर्युषण महापर्व का आगाज होगा जो 10 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन संपन्न होंगे। इस दौरान दिगंबर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन तथा कलशाभिषेक के आयोजन होंगे। जैन धर्म पालने वाले पूरे दस दिन तप, तपस्या और भगवान की अराधना मे लीन रहेंगे।