Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Digvijay and Scindia rejected news of confrontation - दिग्विजय अौर सिंधिया ने खारिज कीं टकराव की खबरें - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal दिग्विजय अौर सिंधिया ने खारिज कीं टकराव की खबरें

दिग्विजय अौर सिंधिया ने खारिज कीं टकराव की खबरें

0
दिग्विजय अौर सिंधिया ने खारिज कीं टकराव की खबरें
Digvijay and Scindia rejected news of confrontation
Digvijay and Scindia rejected news of confrontation
Digvijay and Scindia rejected news of confrontation

भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेताओं, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई बैठक में टिकटों के वितरण को लेकर आपसी टकराव से जुड़ी खबरों को खारिज कर दिया है।

सिंधिया ने कल देर रात इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि मीडिया में उनके और सिंह के बीच आ रही बहस की खबरें निराधार और झूठी हैं। कांग्रेस के सभी लोग एक होकर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है।

वहीं इसके पहले सिंह ने भी कल देर शाम ट्वीट के जरिए अपना स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया में इस बात की गलत खबर चलायी जा रही है कि उनके और सिंधिया के बीच बहस हुयी और गांधी को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में हम सभी एक हैं और राज्य की भ्रष्ट भाजपा सरकार को पराजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दरअसल सोशल मीडिया और राजनैतिक गलियारों में कल दिन भर यह खबर चलती रही कि दिल्ली में दो दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष श्री गांधी के निवास पर आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में टिकट वितरण को लेकर इन दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई थी। मामला शांत करने के लिए श्री गांधी को हस्तक्षेप करना पड़ा। खबरों में यह भी कहा गया कि इसी विवाद के बाद श्री गांधी ने टिकट वितरण से जुड़े कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए तीन सदस्यीय एक समिति बनाई।

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की कल पहली सूची जारी होने की संभावना थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। उम्मीद है कि एक दो दिन में पहली सूची जारी हो जाएगी।