भोपाल । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आज से शुरु हो रहे मालवा दौरे को लेकर भले पूरी पार्टी जोर-शोर से जुटी हो, लेकिन पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह किसी ‘आवश्यक कार्य’ के चलते उनके दौरे में उनके साथ मौजूद नहीं रहेंगे।
सिंह ने ट्वीट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष ने उन्हें एक आवश्यक कार्य सौंपा हुआ है और इसलिए वे श्री गांधी के इंदौर और उज्जैन कार्यक्रम में अनुपस्थित रहेंगे। उन्होंने इसके लिए क्षमा मांगते हुए सभी से अपील की है कि वे राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत करें।
पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी आज इंदाैर और उज्जैन के दौरे पर हैं। वे उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद यहां एक आमसभा को संबोधित करेंगे। उनका इंदौर में एक रोड शो का भी कार्यक्रम है। इस दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ रहेंगे।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह का पिछले दिनों एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे लोगों से यह कहते हुए सुनाई दे रहे कि वे भाषण देने और चुनाव प्रचार के लिए नहीं जाते क्योंकि उनके जाने से वोट कटते हैं। उनके इस बयान के बाद उन्हीं के कार्यकाल में विधायक रहीं कल्पना परुलेकर ने भी कहा था कि दिग्विजय सिंह सही कह रहे हैं, ये बात सभी जानते हैं और उन्हें ये बात कहने की कोई जरुरत नहीं थी। इसके पहले राहुल गांधी के भोपाल, सतना, जबलपुर, ग्वालियर दौरे के दौरान भी दिग्विजय सिंह उनके साथ नहीं दिखाई दिए थे।