सोनीपत/चंडीगढ़। सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से दिग्विजय सिंह चौटाला ने मंगलवार को जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
दोपहर में अपने पिता डॉ. अजय सिंह चौटाला साथ दिग्विजय चौटाला नामांकन पत्र जमा करवाने जिला चुनाव अधिकारी कार्यालय पहुंचे। नामांकन से पूर्व दिग्विजय चौटाला ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर, दीनबंधु सर छोटूराम और जननायक चौधरी देवीलाल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया।
जेजेपी संरक्षक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि दिग्विजय सोनीपत के हवाले किया अब तुम जाणो और तुम्हारा काम। उन्होंने कहा कि मैंने सोनीपत के बुजुर्गों, मातृशक्ति और युवाओं को हमेशा सम्मान दिया आज विनती करता हूं। युवा व्यवस्था परिवर्तन करना चाहते हैं, परिवर्तन की इस दौर में दिग्विजय का साथ दें।
नामांकन पत्र दाखिल करवाते ही दिग्विजय चौटाला गांव सिसाना में दहिया खाप व फरमाणा गांव के दादा सोमनाथ के एतिहासिक चबूतरे पर पहुंचे। यहां उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए जेजेपी-आप गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र जननायक स्व. चौ. देवीलाल की कर्मभूमि रही है और इस धरा और यहां की जनता को बार-बार नमन करते हैं।
उन्होंने कहा कि इस सोनीपत लोकसभा क्षेत्र की जनता की उम्मीदों के मुताबिक उनके साथ काम करेंगे। भारी भीड़ से गदगद दिग्विजय ने दावा किया कि हालात बता रहे हें कि सोनीपत की जनता उन्हें लाखों वोटों से वियजी बनाएगी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा तीसरे की लडा़ई लड रहें हैं।
उन्होंने कांग्रेस-भाजपा नेताओं पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेसी है ही नहीं, वह तो गुलाबी गैंग चलाते हैं। कांग्रेस राज में हुड्डा ने सोनीपत रेल कोच फैक्टरी को वापस भिजवाया, शिक्षा का हब बनाने का वादा किया था, दस वर्ष तक हुड्डा सत्ता में रहे परन्तु शिक्षा हब बनाने का उनका वायदा पूरी तरह हवाई हो गया।
शिक्षा हब के नाम पर किसानों की जमीन छीन कर हुड्डा ने करोड़ों रूपए कमाए। सोनीपत का बाइपास अधूरा पड़ा है, मनोहर लाल खट्टर सरकार के पांच वर्ष बीतने को हैं बाइपास नहीं बन पाया जिसके कारण आम लोगों की जिंदगी जाम के चक्रव्यूह में फंस गई है।
भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए दिग्विजय ने कहा कि भाजपा ने हजारों सालों के भाईचारे को सूली पर चढ़ा दिया। भाजपा राज में मुख्यमंत्री और सांसद रमेश कौशिक ने केवल आरएसएस के कार्यकर्ताओं को नौकरियां दी। सोनीपत का पढ़ा लिखा नौजवान आज भी रोजगार ना मिलने से दर-दर की ठोकरें खा रहा है।
उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा केवल छह महीने के लिए सोनीपत आए हैं, इसके बाद वे किलोई चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि भूपेंद्र हुड्डा विधानसभा का चुनाव ना लड़ने का वादा करें तो मैं अपना नामांकन वापिस लेने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मेरे दादा और मेरे पिता को तानाशाही से जेल भेजने वाले भूपेंद्र हुड्डा का इलाज सोनीपत की पढ़ी लिखी जनता करेगी।
अंतिम दिन जेजेपी-आप के 6 दिग्गजों ने भरा अपना नामांकन
लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन के अंतिम दिन जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन के बाकि बचे सभी छह प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के चुनावी मैदान में उतरे दिग्विजय चौटाला अपने पिता डॉ. अजय सिंह चौटाला संग अपना नामांकन भरने पहुंचे तो वहीं रोहतक लोकसभा सीट से प्रत्याशी प्रदीप देसवाल ने भी जेजेपी संरक्षक डॉ. अजय सिंह चौटाला की मौजदूगी में अपना नामांकन भरा।
कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के चुनावी मैदान में उतरे जयभगवान शर्मा उर्फ डीडी शर्मा ने सांसद दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में नामांकन भरा तो वहीं इससे पहले दुष्यंत चौटाला और आप नेताओं ने अंबाला में जेजेपी-आप के साझे उम्मीदवार पूर्व डीजीपी पृथ्वीराज का नामांकन पत्र दाखिल करवाया। इसी तरह गुरुग्राम लोकसभा सीट से जेजेपी-आप के साझा प्रत्याशी महमूद खान ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया।
फरीदाबाद में जजपा व आप के संयुक्त प्रत्याशी नवीन जयहिंद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया। नवीन जयहिंद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता, आम आदमी पार्टी प्रभारी एवं दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय समेत जेजेपी और आप के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ जिला लघु सचिवालय पहुंचे और वहां उन्होंने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया।