Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Digvijay Singh termed Pulwama terror attack as an accident - दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना करार दिया - Sabguru News
होम Delhi दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना करार दिया

दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना करार दिया

0
दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना करार दिया
Digvijay Singh termed Pulwama terror attack as an accident
Digvijay Singh termed Pulwama terror attack as an accident
Digvijay Singh termed Pulwama terror attack as an accident

नयी दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के शिविर पर भारतीय वायु सेना की कार्रवाई में मारे गये आतंकवादियों की संख्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस बारे मे सच्चाई बताने की फिर मांग की है। लेकिन यह पूछते हुए उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना करार दिया है।

सिंह ने वायु सेना द्वारा की गई कार्रवाई के संदर्भ में आज कई टि्वीट करते हुए कहा, “ पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी “एयर स्टाईक के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।”

उन्होंने कहा कि सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं कि ३०० आतंकवादी मारे गये, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कहते हैं कि २५० मारे हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं ४०० मारे गये और एक अन्य मंत्री एस एस अहलुवालिया कहते एक भी नहीं मारा गया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी आप इस विषय में मौन हैं। देश जानना चाहता है कि इसमें झूठा कौन है।”

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी तथा भाजपा वायु सेना की कार्रवाई को चुनावी मुद्दा बनाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा, “आप और आपकी पार्टी के वरिष्ट नेता सेना की सफलता को जिस प्रकार से केवल भाजपा सफलता साबित कर चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं वह हमारे देश के सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी और समर्पण का अपमान है। देश का हर नागरिक भारतीय सेना व समस्त सुरक्षा कर्मियों का सम्मान करता है।”

सिंह ने कहा कि यह न तो सियासत का सवाल है ना सत्ता का, सवाल उन बिलखती बहनों का है जिन्होंने अपने भाई खोए हैं सवाल उस मॉं का है जिसके लाड़ले की शाहदत हुई है और सवाल उस वीरांगना का है। जिसने अपना पति खोया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रश्न किया कि वह इसके सवालों का जवाब कब देंगे।

एक अन्य टि्वीट में उन्होंने कहा, “हमें हमारी सेना, उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है। सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं।”