भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी विधायक आकाश विजयवर्गीय के बहाने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने के बाद भी उन्हें नहीं लगता कि शाह अपने मित्र कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का कोई नुकसान होने देंगे।
सिंह ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी ने कल भाजपा संसदीय दल की बैठक में आकाश के इस बयान के खिलाफ नाराजगी प्रकट की और आकाश के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यही नहीं उन भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिन्होंने जेल से छूटने के बाद उसका स्वागत किया और हर्ष फायरिंग की। –
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो मोदी को बधाई दी जानी चाहिए, लेकिन यदि नहीं होता तो साबित होगा कि प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शाह अपने प्रिय मित्र कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का कोई नुकसान होने देंगे।