Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Dinesh Bambhaniya attacks at Hardik Patel-हार्दिक पटेल पर करीबी साथी दिनेश बाभणिया ने फिर लगाए गंभीर आरोप - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad हार्दिक पटेल पर करीबी साथी दिनेश बाभणिया ने फिर लगाए गंभीर आरोप

हार्दिक पटेल पर करीबी साथी दिनेश बाभणिया ने फिर लगाए गंभीर आरोप

0
हार्दिक पटेल पर करीबी साथी दिनेश बाभणिया ने फिर लगाए गंभीर आरोप
Dinesh Bambhaniya attacks at Hardik Patel
Dinesh Bambhaniya attacks at Hardik Patel
Dinesh Bambhaniya attacks at Hardik Patel

अहमदाबाद। पाटीदार अारक्षण आंदोलन समिति के नेता दिनेश बाभणिया ने आज संगठन के मुख्य संयोजक हार्दिक पटेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका हालिया अनशन एक ड्रामा था और उन्हाेंने हाल में इलाज के नाम पर अय्याशी की और 50 हजार की रकम खर्च कर मसाज (मालिश) कराया और राजनीतिक लाभ के लिए बिहार के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार और जद यू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर से भी गुपचुप मुलाकात की।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हार्दिक ने किडनी के इलाज के नाम पर अपने दिल्ली दौरे के दौरान वहां एक पब में डांस किया था। हार्दिक के लिए पूर्व में आधी रात को गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके और कई मुश्किल समय में उनके साथ खड़े रह चुके दिनेश ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाए और हार्दिक पर निजी लाभ के लिए पाटीदार समाज को धोखा देने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने बतौर सबुत कई दस्तावेज पेश किये। उन्होंने कहा कि हार्दिक को अब आरक्षण के मुद्दे अथवा राजद्रोह के मामले में जेल में बंद साथी अल्पेश कथिरिया की रिहाई में कोई रूचि नहीं है।

हार्दिक का जब आमरण अनशन जारी था तभी बेंगलुरू के जिंदल नेचर केयर सेंटर में उनके इलाज के लिए बुकिंग हो चुकी थी। यह अनशन एक नाटक था। वहां इलाज के नाम पर तीन लाख 60 हजार का बिल भुगतान किया गया। हार्दिक ने बेंगलुरू में 50 हजार रूपए खर्च कर मालिश यानी मसाज कराया था।

बांभणिया ने आरोप लगाया कि हार्दिक के पीछे नीतिश कुमार की जदयू ने बहुत पैसे खर्च किए हैं। प्रशांत के साथ बैठक के बाद हार्दिक अब आरक्षण के मुद्दे पर बात नहीं कर रहे।

अगस्त 2015 में यहां आरक्षण रैली के बाद भड़की हिंसा के मामले में दर्ज राजद्रोह के मुकदमें में हार्दिक के साथ सह-आरोपी बांभणिया ने कहा कि अब अल्पेश की जेल मुक्ति के लिए 15 नवंबर से सूरत से एक मौन रैली शुरू होगी जो उनकी रिहाई होने तक जारी रहेगी।