कोलम्बो । एशिया कप में श्रीलंका के निराशाजनक प्रदर्शन और उसके पहले ही राउंड में बाहर हो जाने की गाज श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज पर गिर गयी और उनकी कप्तानी छीन कर दिनेश चांडीमल को वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया गया।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने टीम के पहले राउंड में बंगलादेश और अफगानिस्तान से हार कर बाहर हो जाने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मैथ्यूज को वनडे टीम के कप्तान पद से हटा दिया और उनकी जगह टेस्ट टीम के कप्तान चांडीमल को वनडे टीम की भी कमान सौंप दी। मैथ्यूज 10 महीने तक ही टीम के कप्तान रह सके।
मैथ्यूज को इसी साल जनवरी में फिर से वनडे और ट्वंटी-20 टीमों की कप्तानी सौंपी गई थी। इसके कुछ समय बाद ही वह चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे और कप्तानी चांडीमल को थमाई गई। जुलाई में चोट से उबरने के बाद मैथ्यूज टीम में लौटे और उन्होंने एक बार फिर कप्तानी संभाली लेकिन एशिया कप में टीम की नाकामी उन पर भारी पड़ गयी।