भारत के कई क्रिकेटर टीम में जगह नहीं मिलने से सालों से बाहर बैठे है। यहां तक उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान भी नहीं किया। लेकिन अब हाल ही में दिनेश मोंगिया (Dinesh Mongia) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मट से आखिरकार संन्यास ले लिया है। उन्होंने मंगलवार शाम को अपने संन्यास का ऐलान किया। मोंगिया ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
बता दें, मोंगिया ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किया था। वह साल 2003 वर्ल्ड कप टीम इंडिया का हिस्सा भी थे। उन्होंने अपने करियर में 57 वनडे खेले थे जिसमें उन्होंने 1230 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 14 विकेट भी लिए थे।
मोंगिया ने अपने करियर में एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था। उनके नाम केवल एक ही वनडे सेंचुरी है जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाई थी। उन्होंने गुवाहाटी में नाबाद 159 रन की पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 17 चौके और एक छक्का लगाया था। लेकिन वो भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए।