कोटा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज कोटा में एक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के निदेशक को एक छात्र से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की कोटा चौकी के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि कोटा में नया नोहरा में स्थित कृष्णा शिक्षक प्रशिक्षण के द्वितीय वर्ष के छात्र अभिषेक चौरसिया ने 18 अक्टूबर को ब्यूरो की कोटा चौकी में शिकायत की कि उसकी महाविद्यालय में पर्याप्त उपस्थिति है।
उसके बावजूद महाविद्यालय का निदेशक राघवेंद्र कुमार दाधीच उसकी उपस्थिति पूरी करने, परीक्षा देने और प्रेक्टिकल के अंक भेजने की एवज में उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। प्रथम वर्ष में भी उसने 20 हजार रुपए रिश्वत के लिए थे।
उन्होंने बताया कि इस पर शिकायत का अगले ही दिन 19 अक्टूबर को सत्यापन कराया गया तो दाधीच ने उस समय 10 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद 17 दिसम्बर फिर से सत्यापन कराया गया जिसमें दाधीच ने शेष रुपए की मांग की।
इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए अभिषेक को 10 हजार रुपए देकर दाधीच के पास महाविद्यालय भेजा जहां अभिषेक ने दाधीच को 10 हजार सौंप दिए जिसे उसने अपने जुराबों में छुपा लिए। उसी समय ब्यूरो के दल ने धावा बोल दिया, लेकिन उन्हें जुराब में छुपाए रुपए बरामद करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।