कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शनिवार को सात वित्तीय कंपनियों के निदेशकों को करीब 50 लोगों के साथ पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान रतन पाटिल, संतोष पाटिल, रमेश पाटिल, बाबा साहेब पाटिल, चंद्रकांत पाटिल, दन्यानदेव जाधव और बाबू साल्वी के रूप में हुई है। धोखाधड़ी का यह मामला तब सामने आया जब कर्नाटक निवासी विठ्ठल गणपति दलवी ने सक्सेस लाइफ और डेवलेपमेंट कंपनी के दस निदेशकों के खिलाफ शाहुपुरी थाने में मामला दर्ज कराया था।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उन निदेशकों में से एक शामराव ईश्वर साल्वी ने न केवल उन्हें 12 प्रतिशत वापसी का वादा किया, बल्कि निवेश को भी नुकसान पहुंचाया।
इस मामले का पता उस समय लगा जब आरोपी निदेशक लोगों के सवालों का जवाब देने से बचने लगे। इनमें से तीन आरोपी निदेेशक फरार चल रहे हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डा़ अभिनव देशमुख ने मामले को अपराध शाखा को सौंप दिया है।