मुंबई । बॉलीवुड निर्देशक सुजॉय घोष का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन के बिना ‘बदला’फिल्म नहीं बनायी जा सकती थी। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म बदला में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की मुख्य भूमिका है।
अमिताभ को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये पांच दशक हो गये हैं। अमिताभ हर फिल्म में वह अलग अंदाज में नजर आते हैं। आज जब फिल्मों में उनके किरदार की बात होती है, तो फिल्म निर्माता को भी यही लगता है कि अमिताभ बच्चन से बेहतर कोई और परफॉर्म ही नहीं कर सकता।
सुजॉय घोष ने अपनी आने वाली इस फिल्म के रोल को लेकर यही कहा कि यदि अमिताभ यह रोल नहीं करते तो यह फिल्म बन ही नहीं सकती थी। उन्होंने कहा कि लीड रोल के बारे में जब सोचा तब ही उनके माग में पहला नाम अमिताभ बच्चन का आया था।
सुजॉय ने कहा कि ‘बदला’ बनाने के बारे में जब सोचा तो लीड रोल में किसी सीनियर ऐक्टर को लेना चाहते थे। तभी उन्हें लगा कि यह फिल्म तो अमिताभ के बिना बन ही नहीं सकती। अमिताभ के अलावा लीड रोल के लिए उनके दिमाग में पहला नाम बलराज साहनी का आया था, जो कि अब इस दुनिया में नहीं हैं। दूसरा नाम दिलीप कुमार का था। ‘बदला’ 08 मार्च को रिलीज होगी।