अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित राज्य आयुर्वेद निदेशालय को करीब बारह वर्षों बाद वैद्य चिकित्सक निदेशक के रूप में मिला है।
नवनियुक्त निदेशक डा. आनंद शर्मा ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। राज्य के आयुर्वेद मंत्री सुभाष गर्ग की पहल पर डा. शर्मा की निदेशक के रूप में नियुक्त हुई। वैद्य चिकित्सक की नियुक्ति के बाद आयुर्वेद निदेशालय को अब ज्यादा कार्यगति मिल सकेगी।
इससे पहले वैद्य अम्बालाल त्रिवेदी और वैद्य केपी व्यास यहां निदेशक रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि 2009 के बाद यहां राज्य प्रशासनिक सेवा को लगाये रखने से आयुर्वेद जगत भी नाराज चल रहा था। अब डा. शर्मा की नियुक्ति से निदेशालय में खुशी का माहौल है।
उधर, अजमेर निदेशालय पर दो दिन चल रहा संविदा आयुर्वेद चिकित्सकों का धरना यथावत है। वे स्वयं को स्थाई व नियमित करने के साथ पांच सूत्रिय मांग पर अड़े हैं। संविदा आयुर्वेद चिकित्सा एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डा. प्रेमनारायण शर्मा के अनुसार राज्य सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में नियुक्त वैद्य चिकित्सकों को नियमित करने का वादा किया था। एसोसिएशन ने नए निदेशक से मुलाकात कर अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा है।