नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस गुर्म ने दिल्ली उच्च न्यायालय में बुधवार को विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ याचिका दायर कर आरोप लगाया कि वह अदालत के सामने ‘चुनींदा’ तथ्यों को रखकर उसे गुमराह कर रहे हैं।
सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और अस्थाना के बीच विवाद के सामने आने के बाद दिल्ली से जबलपुर स्थानांतरित किए गए गुर्म ने न्यायालय से अस्थाना की आेर से दायर याचिका की सुनवाई के दौरान उनका पक्ष रखने का अवसर देने की गुहार लगाई है।
उन्होंने न्यायालय से इस मामले में उन्हें भी एक पक्ष बनाए जाने की मांग की है। अस्थाना ने न्यायालय में रिश्वतखोरी के एक मामले में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने की याचिका दायर की है।
गुर्म ने कहा कि उन्हें ‘तर्कसंगत’ संदेह है कि सीबीआई अस्थाना को बचाने और सहयोग का प्रयास कर रही है और वह याचिका का जोरदार विरोध नहीं करेगी। उन्होंने अस्थाना की याचिका खारिज करने की भी मांग की।
दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नज्मी वजीरी अस्थाना और पुलिस उपाधीक्षक देवेन्द्र कुमार की आेर से दायर अलग-अलग याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई करेंगे।