Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
किशनगढ हवाई पट्टी के विस्तार में आ रही बधाओं पर विचार विमर्श - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer किशनगढ हवाई पट्टी के विस्तार में आ रही बधाओं पर विचार विमर्श

किशनगढ हवाई पट्टी के विस्तार में आ रही बधाओं पर विचार विमर्श

0
किशनगढ हवाई पट्टी के विस्तार में आ रही बधाओं पर विचार विमर्श

अजमेर। कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने बुधवार को किशनगढ हवाई अड्डे की हवाई पट्टी विस्तार को लेकर नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों तथा अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में इसके विस्तार में आ रही समस्याओं के निराकरण के बारे में चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर हवाई पट्टी के विस्तार से बडे विमानों का संचालन भी सुगम होगा। इसमें नागरिक उड्डयन निदेशालय के मानदण्डों के अनुरूप हवाई पट्टी विस्तार का कार्य किया जाएगा।

हवाई पट्टी विस्तार में एक तरफ पहाडी आने से तथा दूसरी तरफ प्रसार भारती का टावर आने से परेशानी आ रही है। नागरिक उड्डयन विभाग के सर्वे के मुताबिक पहाड़ी की ऊंचाई लगभग 631 मीटर पायी गई। जबकि उड़ान भरने के लिए 600 मीटर तक ही अनुज्ञेय है।

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे के विस्तार से अधिक विमानों का संचालन हो सकेगा। इससे नागरिकों की यात्रा सुलभ होने के साथ ही जिले की कनेक्टीविटी भी बढे़गी। खनिज विभाग के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने पर चर्चा की गई। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों के साथ संबंधित पहाड़ी अरावली श्रृंखला का भाग होने के सम्बन्ध में चर्चा की गई।

इस अवसर पर उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा, किशनगढ़ के उपखंड अधिकारी परसा राम, किशनगढ़ हवाई अड्डे के निदेशक बीएल मीना तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।