अजमेर। राजस्थान में अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र के विज्ञान नगर स्थित सरकारी उद्यान वीर सावरकर वाटिका के साइनबोर्ड पर आज कालिख पोतने से विवाद खड़ा हो गया।
अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से अध्यक्ष शिवशंकर हेडा के कार्यकाल में वीर सावरकर वाटिका स्थापित की गई थी और यहां कई बार बड़े भाजपा नेता भी आ चुके हैं लेकिन आज एक आरके रावत नामक युवक ने अपनी हाथों से पूरे बोर्ड पर कालिख पोत दी जिससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो गया।
कालिख पोतने वाला युवक रावत वाटिका की जमीन पर अपना स्वामित्व बता रहा है जबकि क्षेत्रवासी असामाजिक तत्वों की करतूत बताकर विरोध कर रहे हैं।
क्षेत्रवासियों ने आरोपी के खिलाफ आदर्श नगर थाना क्षेत्र में शिकायत भी दी है। मामला एडीए के अफसरों तक भी पहुंच गया है। अब विवाद के बीच वीर सावरकर वाटिका उद्यान की जमीन के स्वामित्व पर सवाल खड़े हुए हैं। पुलिस जांच में जुटी है।