बेंगलूरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि 17 अयोग्य विधायकों में से एक आर शंकर जो अब भाजपा में शामिल हो गए हैं, वह पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में रानीबेन्नूर से पार्टी उम्मीदवार को सफल बनाने के लिए काम करेंगे।
येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैंने शंकर से बात की है जो वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव में रानीबेन्नूर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विजयी हुए थे और वह उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए पार्टी के साथ काम करने के लिए राजी हो गए हैं। मैंने उनसे वादा किया है कि उन्हें विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) और मंत्री बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी ने रानीबेन्नूर से अरुण कुमार गुट्टल को उम्मीदवार बनाया है और श्री शंकर उपचुनाव में उनके लिए काम करेंगे। येदियुरप्पा की टिप्पणी के बाद शंकर के समर्थकों ने मुख्यमंत्री के निवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद भाजपा ने अरुण कुमार गुट्टूर को उप-चुनावों के लिए रानीबेन्नूर विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार के रूप में चुना।
अयोग्य करार दिए गए शंकर रानीबेन्नूर से विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक चुने गए थे।
शंकर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि येदियुरप्पा ने उन्हें मंत्री बनाने का आश्वासन दिया है और वह उपचुनाव में भाजपा उम्मीवार के लिए काम करेंगे।