रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र में एक युवती से बेरहमी से मारपीट के मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। हालांकि आज शाम तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें युवक बेरहमी से युवती से मारपीट करते देखा जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के घुरेहटा गांव की है, जहां 21 दिसंबर को पंकज त्रिपाठी नाम के युवक ने युवती से बेरहमी से मारपीट की। घटना के बाद युवती बेहोश हो गई, जिसे गांव वालों ने आरोपी से बचाकर मऊगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती की हालत में सुधार बताया गया है।
एएसपी सोनकर ने बताया कि युवती के परिजनों की ओर से इस मामले में अभी शिकायत नहीं दर्ज करायी गई है। हालांकि इस घटना का एक वीडियो आज सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी पंकज के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन कर उसकी तलाश शुरू कर दी। हालांकि अभी आरोपी युवक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है, लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि युवक-युवती लगभग एक वर्ष से एक दूसरे को जानते थे। युवक युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन लडकी के परिजन तैयार नहीं थे। घटना के दिन आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ लड़की के गांव पहुंचा और उस पर शादी के लिए दवाब बनाया, जब युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया, तो गुस्से में आकर आरोपी ने उसकी बेरहमी से मारपीट की।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में युवक पहले लड़की का हाथ पकड़कर ले जा रहा है और इसके बाद रास्ते पर ही उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते देखा जा रहा है। इस दौरान आरोपी युवक वीडियो बना रहे व्यक्ति को यह कहते सुना जा रहा है वीडियो बनाना कर कर दें।