Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Distribution of departments between ministers in Chhattisgarh - छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण - Sabguru News
होम Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण

0
छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण
Distribution of departments between ministers in Chhattisgarh
Distribution of departments between ministers in Chhattisgarh
Distribution of departments between ministers in Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण करते हुए वित्त, जनसंपर्क, ऊर्जा और सामान्य प्रशासन विभाग जैसे विभाग अपने पास रखे हैं।

वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय और वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग दिए गए हैं।

ताम्रध्वज साहू लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग देखेंगे। संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट विभाग  रवींद्र चौबे संभालेंगे।

मोहम्मद अकबर परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग देखेंगे।

उमेश पटेल उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जयसिंह अग्रवाल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन और स्टांप विभाग तथा अनिला भेड़िया महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग संभालेंगे।

डॉ शिव डहरिया नगरीय प्रशासन एवं विकास और श्रम विभाग, गुरू रुद्र कुमार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग, डॉ प्रेमसाय सिंह स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता विभाग तथा कवासी लखमरा वाणिज्यिक कर (आबकारी) और उद्योग विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल के पास इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी और अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं हुए हैं, रहेंगे। राज्य में पंद्रह वर्षों के बाद कांग्रेस की सरकार बनी है। मुख्यमंत्री बघेल ने 17 दिसंबर को शपथ ग्रहण की थी।