Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
खरीफ सीजन में किसानों को छह हजार करोड़ का फसली ऋण वितरित
होम Rajasthan Jaipur खरीफ सीजन में किसानों को छह हजार करोड़ का फसली ऋण वितरित

खरीफ सीजन में किसानों को छह हजार करोड़ का फसली ऋण वितरित

0
खरीफ सीजन में किसानों को छह हजार करोड़ का फसली ऋण वितरित
सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक
सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक
सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक

जयपुर । राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि प्रदेश में खरीफ सीजन में किसानों को अब तक छह हजार करोड़ रुपये का फसली ऋण बांटा जा चुका है।

किलक ने बताया कि राज्य में 4 जून से 25 जुलाई तक 5 हजार 114 ऋणमाफी शिविरों का आयोजन कर सहकारी बैंकों से जुड़े 20 लाख 96 हजार 650 किसानों के 6372 करोड़ 57 लाख रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी कर दिये गये हैं तथा इन शिविरों के माध्यम से 11 लाख 74 हजार 696 किसानों ने 3405.78 करोड़ रुपये के ऋणमाफी प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिये हैं।

उन्होंने बताया कि 25 जुलाई तक 7 लाख 72 हजार 910 सीमान्त एवं लघु किसानों को 2380.49 करोड़ रुपये तथा 4 लाख 1 हजार 786 अन्य किसानों को 1025.29 करोड़ रुपये के फसली ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

उन्होंने बताया कि किसान द्वारा मूल ऋणमाफी के बाद शेष बकाया राशि जमा कराने पर एवं ऋण के लिये आवेदन करने पर पूर्व में जितना ऋण स्वीकृत था उतना ऋण किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित किये गये 5 हजार 114 शिविरों में 5535 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के किसानों को लाभान्वित किया गया है।

किलक ने बताया कि शिविरों में 7 लाख 72 हजार 910 सीमान्त एवं लघु किसानों का 2227 करोड़ 90 लाख रुपये मूल ऋण, 121 करोड़ 6 लाख रुपये ब्याज राशि एवं 31 करोड़ 53 लाख रुपये की शास्ति राशि सहित कुल 1145 करोड़ 30 लाख रुपये का कर्जमाफ किया गया है।