सीहोर । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को सीहोर जिला प्रशासन ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सिंह 28 मार्च को सीहोर भ्रमण पर आए थे। उस दौरान वे सीहोर जिला मुख्यालय स्थित चिंतामन गणेश मंदिर में दर्शन के लिए भी गए थे। यहां उनका मंदिर के बाहर बैठे भिखारियों को नोट बांटने का एक वीडियो वायरल हुआ था।
वीडियो के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सीताराम यादव ने इस आशय की शिकायत जिला प्रशासन से की। शिकायत में कहा गया कि सिंह ने भिखारियों को नोट बांटकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इस शिकायत पर कल स्थानीय निर्वाचन अधिकारी व सीहोर एसडीएम वरुण अवस्थी ने सिंह को नोटिस जारी कर उसका जवाब मांगा है।