Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
District collecter give order to seal district and state border surrounding sirohi - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad लॉकडाउन एक्सटेंड होने पर सिरोही कलक्टर ने तुरंत किए ये उपाय, प्रवासी जरूर जानें

लॉकडाउन एक्सटेंड होने पर सिरोही कलक्टर ने तुरंत किए ये उपाय, प्रवासी जरूर जानें

0
लॉकडाउन एक्सटेंड होने पर सिरोही कलक्टर ने तुरंत किए ये उपाय, प्रवासी जरूर जानें
sirohi fight against corona virus
sirohi fight against corona virus
sirohi fight against corona virus

सिरोही। कोरोना वायरस (COVID-19) अंतर्गत लाॅकडाउन की अवधि 3 मई तक किए जाने के कारण जिले में अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले प्रवासी व्यक्तियों की संख्या बढने की संभावना को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद ने जिले की सील की गई सीमाओं पर चौकसी बरतने के आदेश दिए हैं।

उन्हों समस्त संबंधित को निर्देशित किया जाता है कि अंतर्राज्यीय, अन्तर जिला सीमाओं को तत्काल प्रभाव से सील कर सुनिश्चित किया जाए की अन्य राज्यो, जिलों से कोई भी नागरिक इस जिले में अवैधानिक रूप से प्रवेश नहीं करें। उक्त कार्यवाही के पश्चात् भी यदि कोई नागरिक जिले में अवैधानिक रूप से प्रवेश करता है तो उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाकर आवश्यक रूप से कोरेन्टाईन में रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उल्लेखनीय है कि सरकारें और प्रशासन पहले ही इस बात की अपील कर चुका है कि कोई भी व्यक्ति जिस राज्य या जिले में है वो वहीं रहे। हर राज्य और जिले में लोगों के लिए पर्याप्त सुविधाएं प्रशासन द्वारा की हुई है। इसलिए बिना किसी भी के सभी जहां हैं वहीं लॉक डाउन की पालना करें।

वाहनों को मदद के लिए बनासकाठा कलक्टर को लिखा पत्र

कलक्टर ने लाॅकडाउन अवधि में गुजरात सीमा में चिकित्सा सामग्री के लिए वाहनों की मदद करने के लिए बनास काटा, पालनपुर (गुजरात) के कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर जानकारी दी कि सिरोही जिले के अधिकांश नागरिक पालनपुर एवं डीसा शहर से चिकित्सा परामर्श लेकर दवाईया लेते हैं। जिले के सीमावर्ती स्थल आबूरोड शहर में स्थित मेडिकल स्टोर से जिले के नागरिक गुजरात की दवाईयां प्राप्त कर रहे हैं।

वर्तमान में कोविड-19 वायरस के संक्रमण के कारण लाॅकडाउन प्रभावशील होने से गुजरात की दवाईयां मनीष मेडिकल स्टोर आबूरोड पर उपलब्ध नहीं हो रही है। इन मेडिकल स्टोर्स को गुजरात के अहमदाबाद एवं पालनपुर से दवाईयां लाकर आम नागरिकों को सुविधा प्रदान के निर्देश दिए गए हैं। इसकी अनुमति संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट द्धारा जारी की गई है।

कम्प्यूटर टंकण परीक्षा के लिए आवेदन अवधि 8 मई तक बढ़ी

मृत रज्य कर्मचारियों के आश्रितों की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा के आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि 15 अप्रेल 2020 निर्धारित की गई थी। कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के मद्देनजर 8 मई 2020 तक बढ़ाई गई हैं, ऐसे में सभी आवेदक अपने आवेदन पत्र 8 मई 2020 तक इस कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। यह जानकारी टंकण परीक्षा आयोजन समिति एव अतिरिक्त कलक्टर रिछपालसिंह बुरडक ने दी।