अजमेर। राजस्थान में अजमेर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कक्ष में आज युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और जिला शिक्षा अधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
सूत्रों ने बताया कि अजमेर शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष यासिर चिश्ती अपने कार्यकर्ताओं के साथ तोपदड़ा स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उनका जिला शिक्षा अधिकारी देवीसिंह कच्छावा से जमकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान चिश्ती ने शिक्षा अधिकारी देवीसिंह कच्छावा से अभद्रता, दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें सरेआम देख लेने की धमकी दी।
सूत्रों ने बताया कि यासिर चिश्ती ने जिला शिक्षा अधिकारी पर आरोप लगाया कि वह रिश्वत मांगते हैं। शिक्षा के मंदिर को तमाशा बना रखा है। स्थानांतरण में कांग्रेसजनों की उपेक्षा की जा रही है एवं भाजपा के लोगों के काम प्राथमिकता से किए जा रहे हैं।
हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी देवीसिंह कच्छावा उनके धमकी भरे लहजे को सरलता से सुनते रहे। बावजूद इसके एक बारगी उनके कक्ष में जमकर गर्मागर्मी हुई। बाद में परस्पर दखल के बाद मामला शांत हुआ और सरेआम देख लेने की बात कहने वाले यासिर चिश्ती भी वहां से चले गए।