Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत के दिविज और अंकिता भी पहले दौर में बाहर - Sabguru News
होम Latest news भारत के दिविज और अंकिता भी पहले दौर में बाहर

भारत के दिविज और अंकिता भी पहले दौर में बाहर

0
भारत के दिविज और अंकिता भी पहले दौर में बाहर
Divij and Ankita also out in first round
Divij and Ankita of India also out in first round
Divij and Ankita also out in first round

मेलबोर्न। भारत के दिविज शरण और अंकिता रैना गुरुवार को यहां वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने-अपने युगल मुकाबलों के शुरुआती दौर के मैच हार गए। भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और एकल खिलाड़ी सुमित नागल इससे पूर्व पहले दौर में हारकर बाहर हो गए थे।

किसी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी बनी अंकिता का पदार्पण यादगार नहीं रहा। अंकिता और रोमानिया की उनकी साथी मिहेला बुज़ारनेकू को बेलिंडा वूलकॉक और ओलिविया गेडेकी की स्थानीय जोड़ी से केवल एक घंटे और 17 मिनट में 3-6, 0-6 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं दिविज और स्लोवाकिया के उनके जोड़ीदार इगोर जेलेने एक घंटे चार मिनट तक चले पहले दौर के मैच में जर्मन जोड़ी यानिक हांफमैन और केविन क्रावेट्ज से 1-6, 4-6 से हार गए।

इससे पहले बुधवार को रोहन बोपन्ना और जापान के उनके साथी बेन मैकलाकलान भी पुरुष युगल स्पर्धा में जी सुंग नाम और मिन-क्यू सॉन्ग की कोरियाई वाइल्ड कार्ड जोड़ी से 4-6, 6-7(0) से हारने के बाद शुरुआती दौर में बाहर हो गए थे। हालांकि बोपन्ना के पास मिश्रित युगल स्पर्धा में एक मौका है। इस स्पर्धा में वह अपने जोड़ीदार यिंगयिंग दुआन के साथ अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और ब्रिटेन के जैमी मरे की जोड़ी का सामना करेंगे।

टूर्नामेंट के पुरुष एकल में प्रवेश पाने वाले भारत के एकमात्र खिलाड़ी सुमित नागल को लिथुआनिया के रिचर्ड्स बेरांकिस से लगातार सेटों में 2-6, 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा था। नागल को पहले राउंड में हार के बावजूद लगभग 56 लाख रुपए हाथ लगे।