Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Divorce from Tej Pratap Aishwarya - घुट-घुटकर जीने से बेहतर है ऐश्वर्या राय से अलग हो जाना : तेजप्रताप - Sabguru News
होम Bihar घुट-घुटकर जीने से बेहतर है ऐश्वर्या राय से अलग हो जाना : तेजप्रताप

घुट-घुटकर जीने से बेहतर है ऐश्वर्या राय से अलग हो जाना : तेजप्रताप

0
घुट-घुटकर जीने से बेहतर है ऐश्वर्या राय से अलग हो जाना : तेजप्रताप
Divorce from Tej Pratap Aishwarya
Divorce from Tej Pratap Aishwarya
Divorce from Tej Pratap Aishwarya

गया। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की अर्जी अदालत में दायर करने के बाद आज पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह अपने फैसले से किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे, घुट-घुटकर जीने से बेहतर है शादी के बंधन से अलग हो जाना।

रांची में अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के लिए जाने के क्रम में बोधगया पहुंचे तेजप्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पत्नी ‘हाई सोसाइटी’ में पली बढ़ी हैं और दिल्ली में उच्च शिक्षा प्राप्त की है। उनके साथ उनका कोई मेल नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके रिश्तेदार ओमप्रकाश और विपिन ने उन्हें मोहरा बनाकर उनकी शादी ऐश्वर्या से करा दी।

पूर्व मंत्री ने कहा कि शादी के कुछ दिनों के बाद से ही दोनों में झगड़ा शुरू हो गया था और यह सब उनके पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी तथा छोटे भाई तेजस्वी यादव के सामने होता था। इस बात का पूरा सबूत उनके पास है जो जरुरत पड़ने पर अदालत के सामने पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ दो माह से उनकी ऐश्वर्या से कोई बात नहीं हुई है।

तेजप्रताप ने कहा कि जिंदगी काफी मुश्किल से मिलती है और उसमें घुट-घुट कर जीना ठीक नहीं है। इसलिए उन्होंने एश्वर्या से अलग होना उचित समझा। उन्होंने कहा कि अब उनके बीच सुलह की कोई संभावना नहीं है। तीर एकबार कमान से निकल चुका है जो वापस नहीं हो सकता। अब वह किसी भी कीमत पर तलाक की अर्जी वापस नहीं लेंगे।

पूर्व मंत्री ने कहा कि एश्वर्या के साथ संबंधों को लेकर उन्होंने अपने माता-पिता से कई बार बात की लेकिन किसी ने उनका साथ नहीं दिया। उन्हें जबरदस्ती साथ रहने के लिए कहा जाता था जिसके चलते उन्हें घुटन हो रही थी। घुटन से बचने और आत्मसम्मान के लिए उन्होंने अलग होने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि वह अपने जन्म के बाद से ही अपने परिवार में खुद के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं।

तेजप्रताप ने कहा कि उनके घर में ही कुछ लोग हैं जो परिवार को तोड़ना चाहते हैं। भाई से भाई और भाई को बहन से लड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एश्वर्या के मामले पर छोटे भाई तेजस्वी यादव से उनकी कोई बात नहीं हुई है। वह उनसे राजनीतिक मसलों पर बात करते हैं।

गौरतलब है कि तेजप्रताप और एश्वर्या की शादी इसी वर्ष 12 मई को हुई थी। तेजप्रताप ने कल ही पटना व्यवहार न्यायालय की परिवार अदालत में ऐश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी दायर की है। इसपर 29 नवम्बर को सुनवाई होने वाली है।