अजमेर। राजस्थान में अजमेर एसओजी की दो करोड़ घूस मांगने के आरोपी एसीबी की रिमांड पर चल रही आरोपी दिव्या मित्तल के मोबाइलों को आज आनासागर झील में सर्च ऑपरेशन चलाकर ढूंढने का काम किया गया।
अजमेर पहुंची जयपुर एसीबी दल ने दिव्या मित्तल की मौजूदगी में गोताखोरों की सहायता से आनासागर में तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। गोताखोरों को एसडीआरएफ की टीम ने सहयोग किया। बताया जा रहा है कि दिव्या मित्तल ने भनक लगने के साथ ही अपने दो मोबाइल एवं दो बैगों को आनासागर में डाल दिया जिसे अब एसीबी तलाश रही है।
ब्यूरो टीम को उम्मीद है कि मोबाइल के सहारे रिश्वत प्रकरण में नये रहस्य खुल सकते हैं। इस बीच एसीबी के दल ने दिव्या मित्तल को आज का सर्च ऑपरेशन समाप्त होने के बाद सर्किट हाउस ले जाया गया। ब्यूरो टीम को इस रिश्वत मामले में अन्य दस्तावेजों की भी तलाश है। आज की तलाशी में मोबाइल झील से बरामद नहीं किया जा सका।