Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
‘दिव्यांग टैलेंट एंड फैशन शो’ में दिव्यांगों ने किया हुनर का शानदार प्रदर्शन - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur ‘दिव्यांग टैलेंट एंड फैशन शो’ में दिव्यांगों ने किया हुनर का शानदार प्रदर्शन

‘दिव्यांग टैलेंट एंड फैशन शो’ में दिव्यांगों ने किया हुनर का शानदार प्रदर्शन

0
‘दिव्यांग टैलेंट एंड फैशन शो’ में दिव्यांगों ने किया हुनर का शानदार प्रदर्शन

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के रवींद्र रंगमंच पर नारायण सेवा संस्थान की ओर से आज आयोजित 15वें दिव्यांग टैलेंट एंड फैशन शो में दिव्यांगों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को अचंभित कर दिया।

शो में 40 दिव्यांगों ने एक के बाद एक अद्भुत प्रदर्शन करते हुए मल्लखंभ, व्हीलचेयर रैंप वॉक, व्हीलचेयर स्टंट के साथ लावणी जैसे नृत्य रूप प्रस्तुत किए। जयपुर के दर्शकों को एक नए तरह का टैलेंट शो देखने को मिला, जहां दिव्य हीरोज ने फैशन राउंड के दौरान कैलीपर्स, व्हीलचेयर, क्रच और आर्टिफिशियल लिम्ब्स के साथ परफाॅर्मेंस दी।

हर राउंड में 10 दिव्य हीरोज ने रैंप वॉक किया। जगदीश पटेल, योगेश प्रजापति, दीया श्रीमाली, अहमद रजा और ज्योति मस्तेकर जैसे दिव्य हीरोज ने अपने मनोहारी प्रदर्शन से शो को चार चांद लगा दिए। इस कार्यक्रम में दिव्यांग कलाकारों ने अपने भीतर छिपी अनूठी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया और समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया कि वे भी किसी से कम नहीं हैं।

दिव्य हीरो और प्रतिभाशाली कलाकार अहमद रजा ने कहा कि कड़ी मेहनत आपको एक मौका देती है भले ही आपका भाग्य आपके साथ न हो। अगर आप सपने देखते हैं तो सभी कठिनाइयों का सामना कर सकते हैं, और आप पाएंगे कि आपके सपने पूरे हो रहे हैं।

इस आयोजन के संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि इस अनूठी पहल का उद्देश्य दिव्यांगों को सशक्त बनाना है, इस यात्रा में शामिल करते हुए उन्हें प्रेरित करना है कि वे भी बिना किसी सहारे के हमारे दिव्यांगों की तरह प्रतिभाशाली हो सकते है।

इसके अलावा मैं हर वंचित दिव्यांग को टेलरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर और हार्डवेयर रिपेयरिंग कौशल के लिए निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता हूं।