अजमेर। अजमेर में दीपावली के पर्व पर बाजारों में रौनक देखते ही बनती है। शहर के मदारगेट, चूडी बाजार, पुरानी मंडी, केसरंगज, दरगाह बाजार एवं अन्य इलाकों में भी बाजारों की रौनक देखने को मिल रही है।
बाजारों में मिट्टी के दीये, साज-सजावट के लिए अलग अलग लाईटें एवं झालर इत्यादि सामग्री से बाजार पटे हुए हैं। जगह-जगह लोग मिट्टी के दीये और सजावट के सामान खरीदते हुए देखे जा रहे हैं। दुकानदारों का कहना हैं कि फिलहाल ग्राहकी ठीक ठाक हो रही है।
फुटपाथ पर थडी लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि महंगाई की बात तो होती है पर त्योहार की खरीद में लोग कटौती से परहेज करते हैं। बीते दो दिनों से बाजार में खरीदारों की रौनक बढी है। बीते कुछ सालों से चाईनीज सामान के बहिष्कार के चलते परंपरागत मिट्टी से बने दीये और मोमबत्ती की बिक्री में सुधार आया है।