अजमेर। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में अजमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड (अपना बाजार) अजमेर की ओर से हर साल की तरह इस बार भी एक नवंबर से सात नवंबर तक अपना बाजार पडाव परिसर में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
दीपोत्सव के मौके पर शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाईयां काजू कतली, सोहन पपडी, बीकाजी ब्रांड की नमकीन, सभी तरह के ड्राइ फ्रुट्स बाजार से कम दर पर उपलब्ध होंगे।
भंडार महाप्रबंधक भंवर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस बार मेला अवधि में स्वदेशी पटाखों तथा सजावट का सामान तथा पूजन सामग्री उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा किशनगढ शैली के हैंडीक्राफ्ट आइटम पर डिस्काउंट मिलेगा।
मेले का मुख्य आकर्षण कॉक व स्टेण्डर्ड ब्रांड के पटाखे एमआरपी से 50 से 70 प्रतिशत कम दर पर व एमएमटीसी के भारत सरकार द्वारा प्रमाणित 99.9 प्रतिशत शुद्धता के एक ग्राम, 2 ग्राम के सोने तथा 10 ग्राम व 20 ग्राम चांदी के सिक्के भी विक्रय किए जाएंगे।
भंडार प्रशासन ने चाइनिज पटाखों की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाई हुई है। महिला अपना बाजार में सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री, बैडशीट, क्रॉकरी का सामान उचित दर पर उपलब्ध रहेगा। संस्थाओं द्वारा स्टाफ को वितरण व विक्रय के लिए मिठाई का आर्डर अग्रिम बुकिंग कराने पर ही उपलब्ध कराई जा सकेगी। ये आर्डर भंडार में संपर्क कर दिए जा सकेंगे।
भंडार के गैस कार्यालय में इंडेन गैस के नए कनेक्शन प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता नसीराबाद रोड आदर्शनगर में माधवद्वार स्थित गैस विभाग में संपर्क कर सकेंगे।